‘मोहम्मद के नाम पर सिर पर कफन बांध लेगा मुसलमान’:ST हसन बोले-सरकार ने एहतियात नहीं बरती तो इंटरनेशनल इशु बनेगा ‘I LOVE मोहम्मद’ प्रकरण
कानपुर में सड़क किनारे लगाए गए ‘I LOVE मोहम्मद’ के साइन बोर्ड पर सियासी बवंडर मचा है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे तूल दिया। अब बाकी दल भी इस पर बयानबाजी में जुटे हैं। इस बीच मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने गुरुवार को इस मसले पर सरकार को चेतावनी दे डाली है। पूर्व सपा सांसद ने मुरादाबाद में चेतावनी भरे लहजे में कहा- ‘ये बहुत ही सेंसेटिव इशु है। मुसलमान इस मुद्दे पर अपने जान-माल और आबरू को भी कुर्बान कर सकता है। तमाम दुनिया का मुसलमान इस नाम पर अपने सिर पर कफन बांध सकता है। यहां तक कि अपनी औलाद की कुर्बानी भी दे सकता है।’ एसटी हसन ने कहा-सरकार और प्रशासन को इस विषय पर एहतियात से काम लेना चाहिए। यदि इस मुद्दे को एहतियात से डील नहीं किया गया तो यह मुद्दा इंटरनेशनल इशू भी बन सकता है।
दूसरी ओर आजम खां से मिलने जाने के सवाल पर एसटी हसन ने कहा कि, आजम खां की रिहाई हो गई ये बड़ी खुशी की बात है। लेकिन मेरे मन में इस बात की तकलीफ है कि 2024 में उन्होंने मेरा लोकसभा टिकट कटवा दिया। वो मेरी बहुत करीबी हैं।जो आदमी करीबी हाेता है, जिसे आदमी अपना समझता है और जिससे उम्मीद होती है कि वो हमारा कभी बुरा नहीं चाहेगा। यदि वो ऐसा कोई काम करे तो तकलीफ होती है। कानपुर में मुस्लिमों के I LOVE मोहम्मद के साइन बोर्ड के जवाब में बनारस मे हिंदुओं द्वारा I LOVE जय श्री राम के बोर्ड लगाए जाने पर एसटी हसन बोले- जयश्री राम लिखना अच्छी बात है। हिंदू संगठन जयश्री राम का स्लोगन लेकर निकलते हैं तो इसमें बुराई क्या है लेकिन I LOVE मोहम्मद पर भी किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply