रायबरेली में पुलिस अधिकारियों के तबादले:एसपी ने 4 अधिकारियों को दिए नए प्रभार, नसीराबाद थाने को मिला नया प्रभारी

रायबरेली में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने देर रात कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में चार निरीक्षक, एक उप निरीक्षक और दो मुख्य आरक्षियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। अपराध शाखा में तैनात पवन कुमार सोनकर को नसीराबाद थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। नसीराबाद के मौजूदा थाना प्रभारी बालेंदु गौतम को AHTU का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। निरीक्षक गोविंद दास को नसीराबाद से शिवगढ़ थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। AHTU के प्रभारी निरीक्षक जन्मेजय सिंह को अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक स्तर पर करुणा शंकर तिवारी को पुलिस लाइन से नसीराबाद थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह का स्थानांतरण पुलिस लाइन से थाना शुगर में किया गया है। मुख्य आरक्षी विजय कृष्ण सिंह को चंदापुर से शिवगढ़ थाने में भेजा गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर