हरदोई में मशीन गिरने से मजदूर की मौके पर मौत:परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर रतिराम पर जर्जर यंत्र गिर गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नारायनदेव गांव के रहने वाले रतिराम औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 की फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। सुबह करीब 11 बजे जब वह काम कर रहे थे, तब यह हादसा हुआ। मृतक के दो बेटे हैं, जिनका पालन-पोषण वह फैक्ट्री में मजदूरी करके करते थे। मृतक के बेटे रामू ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर जर्जर यंत्र को समय पर ठीक करा लिया जाता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। थाना प्रभारी प्रेम सागर सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर