कौन हैं राष्ट्रपति के साथ हमेशा दिखने वाले मेजर ऋषभ सिंह संब्याल, सोशल मीडिया पर हैं वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके एडीसी मेजर ऋषभ सिंह संब्याल के छोटे-छोटे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग न केवल उनके लुक्स बल्कि उनकी विनम्रता और सज्जनता की भी तारीफ कर रहे हैं. एक खास वीडियो में मेजर संब्याल एक कार्यक्रम के दौरान सिर्फ एक ड्राई फ्रूट उठाते हैं और मासूमियत भरी मुस्कान के साथ इसे लेकर सहजता दिखाते हैं, जो लोगों के दिल को छू रहा है.
Source: आज तक
Leave a Reply