फरहाना ने अशनूर को बुलाया छिपकली, हसीनाओं में हुई धक्का-मुक्की
बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस और झगड़ा हुआ. दोनों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. फरहाना ने अशनूर पर कार्ट्स चोरी करने का आरोप लगाया जबकि अशनूर ने भी पलटवार किया. इसके अलावा, तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच भी 1 चम्मच घी को लेकर विवाद हुआ.
Source: आज तक
Leave a Reply