कार की टक्कर से हवा में उड़ा युवक, VIDEO:गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर बुलेट और फल की दुकान भी क्षतिग्रस्त
गोरखपुर में कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक 20 फीट हवा में उड़कर दूर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद बेकाबू कार ने बुलेट और फल की दुकान को टक्कर मारी। हादसे में सड़क पर घूम रहे 3 आवारा कुत्तों की भी कुचलकर मौत हो गई। वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका वीडियो सामने आया है। हादसा रविवार देर रात गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर चौरी-चौरा कस्बे में हुआ। हायर सेंटर लखनऊ में भर्ती स्कूटी सवार युवक की पहचान मुंडेरा बाजार के रहने वाले नकुल चौरसिया (18) के रूप में हुई है। नकुल का हायर सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। वहीं, कार में सवार युवकों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। कार में थे चार लोग स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में चार युवक सवार थे। जो हादसे के बाद वाहन समेत भाग गए। हालांकि कार का नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गया, जिससे पुलिस को पहचान करने में मदद मिली। चौरी-चौरा थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और नंबर प्लेट की मदद से कार सवार युवकों की पहचान कर ली है। देवरिया के गौरी बाजार में कार पकड़ ली गई है। घटना का वायरल हो रहा वीडियो इस घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है। एक कार तेज रफ्तार में आ रही है। इसी बीच एक स्कूटी सड़क क्रॉस करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ती है। उसके पीछे से कार जोरदार टक्कर मारती है। इसके बाद स्कूटी सवार हवा में उछल कर दूर सड़क पर जाकर गिरता है। कार का कहर यहीं नहीं रुकता है। इसके बाद कार बेकाबू होकर 3 कुत्तों पर चढ़ाते हुए बुलेट और फल की दुकान पर टक्कर मारती है। तीनों आवारा कुत्तों की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई। जबकि स्कूटी सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्कूटी सवार नकुल चौरसिया को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply