तेजाब हमले का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल:लोहिया नगर पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा, तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद

मेरठ में महिला पर तेजाब फेंकने की वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। लोहियानगर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में आरोपी महेंद्र प्रजापति को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। 23 सितंबर को महेंद्र कुमार ने एक बाल अपचारी को दो हजार रुपये देकर महिला रुकसाना पर तेजाब फिंकवाया था। पुलिस ने बाल अपचारी को पहले ही पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी महेंद्र फरार चल रहा था। 24 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चिन्दौड़ी पुलिया के पास घेराबंदी की। मुठभेड़ में आरोपी घायल हुआ और पकड़ा गया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसएसपी मेरठ के निर्देशन और सीओ कोतवाली की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। आरोपी पर पहले से धारा 109(1) बीएनएस और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि महेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर