सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र की निषाद बस्ती, बेलहरी में रविवार रात मारपीट हो गई। इस घटना में एक दंपती समेत एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दंपती को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी जयराम निषाद और उनकी पत्नी कुशलावती मूंगफली के खेत में सिंचाई कर रहे थे। अंधेरे के कारण जयराम ने टार्च जलाई, जिसकी रोशनी पड़ोसी अशोक निषाद के चेहरे पर पड़ गई। इस बात से नाराज होकर अशोक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब जयराम ने उसे गाली देने से रोका, तो अशोक निषाद और उसके भाई शोभनाथ निषाद ने हंसिया से जयराम और उनकी पत्नी कुशलावती पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। दंपती की मदद के लिए संगीता (30) और हरिकेश (16) पहुंचे, तो दोनों भाइयों ने उन्हें भी घायल कर दिया। सभी 4 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर ले जाया गया, जहां से जयराम और कुशलावती को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि जयराम और अशोक के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा है। मोतिगरपुर के एसओ अशोक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/wmnTrMC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply