बिजली चोरी में हनुमत सोलर समेत तीन पर केस:रॉबर्ट्सगंज में रात की छापेमारी में पकड़े गए आरोपी, दूसरी बार पकड़ा गया सोलर का मालिक
रॉबर्ट्सगंज में बिजली विभाग ने रात में की गई छापेमारी में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने हनुमत सोलर के मालिक विकाश सिंह पटेल समेत तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। अधीक्षण अभियंता एके सिंह के मुताबिक, रात मे पन्नूगंज, घोरावल और शाहगंज फीडर क्षेत्र में छापेमारी की गई। अधिशासी अभियंता एसबी ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम में एसडीओ टाउन धर्मेंद्र सिंह, पन्नूगंज, शाहगंज और घोरावल द्वितीय के एसडीओ शामिल थे। जांच में हनुमत सोलर के अलावा अशर्फी खान और बाजपेई चश्मा घर के सामने नजर शाह को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया। विशेष बात यह है कि हनुमत सोलर पर अक्टूबर 2024 में भी बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ था। विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं। कई जगहों पर उपभोक्ता सीधे केबल से बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज की जा रही है। साथ ही बकाया बिल वसूली के लिए चेकिंग अभियान चल रहा है। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply