दरोगा ने मुकदमा लिखने के लिए ली 15हजार घूस, सस्पेंड:भाजपा जिलाध्यक्ष के कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के भाई से ली थी रिश्चत
आगरा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया के कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के भाई से मुकदमा दर्ज कराने के एवज में 15 हजार रुपए की घूस वसूलने का मामला सामने आया है। यह रिश्वत ताजगंज क्षेत्र की एकता पुलिस चौकी पर तैनात एक अंडर ट्रेनिंग दरोगा विवेक चौहान ने ली थी। मामला उजागर होने के बाद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की गई, जिसके बाद दरोगा ने रकम वापस कर दी। इसके बावजूद डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने दरोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 2 सितंबर को हुई थी घटना भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र के गांव बिसैरा कला निवासी उदय सिंह उनके कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है। उदय सिंह का भाई सत्यपाल जनसेवा केंद्र चलाता है। 2 सितंबर को कुछ लोगों जिनमें बंटी नामक व्यक्ति प्रमुख था ने उसके जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल करके की। मुकदमा दर्ज कराने के लिए मांगी गई घूस सत्यपाल ने घटना की तहरीर ताजगंज थाने में दी थी, जिसे जांच के लिए एकता पुलिस चौकी भेजा गया। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने के बदले चौकी पर तैनात अंडर ट्रेनिंग दरोगा विवेक चौहान ने 25 हजार रुपए की मांग की। बातचीत के बाद सत्यपाल से 15 हजार रुपए ले लिए गए। धमकी देकर वसूले पैसे, फिर लौटाए उदय सिंह के अनुसार, उसके भाई सत्यपाल को यह धमकी भी दी गई थी कि अगर घूस नहीं दी गई, तो विपक्षियों की ओर से दी गई दुराचार की झूठी तहरीर के आधार पर उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। इस डर से सत्यपाल ने घूस दे दी। शिकायत पर हुई कार्रवाई मामले की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया को हुई, जिन्होंने सीधे पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद दरोगा विवेक चौहान ने घूस की रकम लौटाई, लेकिन डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply