कन्नौज कोतवाल के खिलाफ कोर्ट ने दिया कार्रवाई का आदेश:39 मामलों में रिपोर्ट नहीं भेजने पर सीजेएम ने लिया संज्ञान, 10 दिन का दिया मौका
कन्नौज में कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह के खिलाफ सीजेएम ने कार्यवाही का आदेश दिया हैं। कोतवाल पर उच्च न्यायालय से संबंधित 39 मामलों में आख्या प्रस्तुत न करने का आरोप है। सीजेएम न्यायालय ने पहले एक नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि थाने से आख्या न मिलने के कारण उच्च न्यायालय की पत्रावलियों में प्रोसेस का तामील नहीं हो पाया। कोतवाल से व्यक्तिगत उपस्थिति के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया था। कोतवाली के पैरोकार और न्यायालय कर्मचारियों से आख्या लेने के बाद भी कोतवाल ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। यह कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानी गई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रद्धा भारतीय ने कोतवाल के विरुद्ध धारा-388 के तहत कार्यवाही करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष को 4 अक्टूबर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। सीजेएम ने आदेश की प्रति जनपद न्यायाधीश कन्नौज, डीजीपी और पुलिस अधीक्षक को भेजने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इससे चार दिन पहले ही कोतवाल को दो वर्ष का विधिक प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए गया था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply