ईट से चेहरे पर वार कर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या:सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपी की हुई पहचान, देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया
सदर बाजार में मामूली कहासुनी के बाद सिक्योरिटी गार्ड की ईट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया और आरोपी की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एक नजर डालते हैं वारदात पर
रजबन निवासी 65 वर्षीय भगवान दास आबूलेन पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। जिस जगह उनकी ड्यूटी थी, वहां दो और सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। मंगलवार रात वह अपने दोनों साथियों के साथ ड्यूटी पर थे। बताया जाता है कि भगवान दास ने अत्याधिक शराब का सेवन कर लिया और अपने दोस्तों से नोकझोंक करने लगे। दोनों गार्ड ने भगवान दास को घर चले जाने की सलाह दी। आधी रात में ही भगवान दास अपनी साईकिल उठाकर घर के लिए चल दिए। बीच रास्ते में उनका किसी से विवाद हुआ। विवाद में भगवानदास पर ईट से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गए। आरोपी वारदात कर फरार हो गया। गश्त कर रही पुलिस की पड़ी नजर
एक के बाद एक कई वार सिर व चेहरे पर होने के कारण भगवान दास लहूलुहान हो गए। सूनसान रास्ता होने के कारण आरोपी भाग निकला। सुबह करीब साढ़े चार बजे सदर बाजार पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर लहूलुहान भगवान दास पर पड़ी। पास जाकर देखा तो हालत बेहद बुरी थी। भगवान दास ने अस्पताल में तोड़ा दम
जिस जगह यह वारदात हुई, वहां काफी खून पड़ा था। पुलिसकर्मियों ने तत्काल भगवान दास को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। फोन के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया जो थाने आ गए। बेटे की तरफ से तहरीर दी गई। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा ने एक टीम को सीसीटीवी कैमरे देखने के लिए लगा दिया। पुलिस को कोई ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। दो कैमरों में एक शख्स भगवान दास के साथ दिखाई दे गया। पुलिस ने पहचान का प्रयास किया। कुछ ही देर में आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हो गई। चंद घंटे में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। गाली देने पर हुआ था विवाद
आरोपी राकेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि घर लौटते वक्त भगवान दास को राकेश मिला। वह रुककर बातचीत करने लगा। किसी बात को लेकर भगवान दास ने राकेश को गाली दे दी। दोनों नशे में थे। इसलिए पास ही पड़ी सीमेंट की ईट उठाकर राकेश ने पहला वार भगवान दास के चेहरे पर किया। वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद एक के बाद एक कई वार चेहरे व सिर पर किए गए। खून ज्यादा बहने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply