फतेहपुर में जहरीले कीड़े के काटने से महिला की मौत:घर की सफाई के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। जिगनी गांव में बुधवार को एक महिला की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। 53 वर्षीय पीरजादी, जो स्वर्गीय नूर हसन की पत्नी थीं, अपने घर में झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान उन्हें जहरीले कीड़े ने काट लिया। काटने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शाम करीब 5:30 बजे जब परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन दुख से व्याकुल हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply