रायबरेली के ऊंचाहार में रविवार देर शाम ई-रिक्शा और बुलेट बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना कोटरा बहादुरगंज गांव के पास हुई। हादसे में बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पूरे गनेश मजरे कोटरा बहादुरगंज निवासी 20 वर्षीय अश्वनी कुमार यादव के रूप में हुई है। अश्वनी देर शाम अपनी बुलेट बाइक से घर लौट रहा था। कोटरा बहादुरगंज गांव के पास लिंक मार्ग से आ रहे एक ई-रिक्शा से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अश्वनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अश्वनी की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। कोतवाल अजय राय ने रात 9 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कैप्शन– मृतक की फाइल फोटो
https://ift.tt/9Y3d5BE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply