आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एक शिक्षक के खिलाफ छात्रा ने तहरीर दी है। छात्रा ने शिक्षक पर अश्लील बातें करने और मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। छात्रा ने पुलिस को एक ऑडियो भी दिया है, जिसमें शिक्षक छात्रा से अश्लील बातें कर रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में तैनात शिक्षक पर शोध छात्रा ने आरोप लगाया है। छात्रा ने तहरीर में शिकायत की है कि शिक्षक लगातार अश्लील बातें करता है। निजी जीवन से जुड़े अनुचित सवाल पूछता है। लंबे समय से परेशान छात्रा ने थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है। सबूत के रूप में एक ऑडियो भी दिया है। प्रारंभिक जांच में ऑडियो में प्रोफेसर की ही आवाज होने की संभावना जताई गई है। पुलिस ने ऑडियो को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है और गिरफ्तारी की कार्रवाई भी संभव है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए कमेटी का गठन कर इंटरनल जांच शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय में डेढ़ साल पहले भी समाज विज्ञान संस्थान के एक प्रोफेसर पर इसी तरह के आरोप लगे थे। हालांकि उस मामले ने विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर के क्लीन चिट दे दी थी। प्रोफेसर के खिलाफ भी जांच कमेटी बनी थी, लेकिन प्रोफेसर की गलती नहीं मानी गई थी।
https://ift.tt/ORXJ6gw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply