आज रामलीला में सीता का रोल करेंगी मिस यूनिवर्स मणिका:राहुल भूचर श्रीराम के रूप में तोड़ेंगे धनुष,होगा सीता संग राम का विवाह
“सिय स्वयंवर कथा सुहाई। सरित सुहावनि सो छबि छाई॥” आज यह दृश्य अयोध्या की रामलीला में तीसरे दिन रामकथा पार्क में जीवंत होगा। श्रीराम की भूमिका में फिल्म अभिनेता राहुल भूचर श्रीसीता को रोल कर रहीं मिस यूनिवर्स का भव्य विवाह होगा। इससे पहले धनुष यज्ञ और परशुराम लक्ष्मण का संवाद बेहद आकर्षण होगा। अयोध्या की रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि आज की रामलीला में वह अद्भुत क्षण, जब जनकनंदिनी माता सीता के स्वयंवर में प्रभु श्रीराम ने शिव जी का धनुष भंग किया। धनुष भंग होने से क्रोधित भगवान परशुराम जब ऋषिराज जनक के दरबार में आए और उनका सामना हुआ लखन भैया के क्रोध और प्रभु राम के तेज से।यह प्रसंग बेहद ही रोमांचकारी होगा। उन्होंने बताया कि आज की रामलीला में आनंद लीजिए ब्रह्मांड के सबसे सुंदर परिग्रहण संस्कार का जहाँ स्वयं शिव पार्वती, ब्रह्मा ब्राह्मणी समेत सभी देव व गंधर्व होंगे भगवान श्रीराम और सीता के विवाह का हिस्सा होंगे। उस अद्भुत क्षण का आनंद लीजिए ब्रह्मांड के सबसे सुंदर परिग्रहण संस्कार का जहाँ स्वयं शिव पार्वती, ब्रह्मा ब्राह्मणी समेत सभी देव व गंधर्व होंगे इस विवाह का हिस्सा। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा सीता,राहुल भूचर श्रीराम, परशुराम – पुनीत इस्सर, लक्ष्मण – राजन मोदी का रोल कर रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply