एटा में बाजरे की फसल पर कब्जा:कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने काटी फसल, पीड़ित ने डीएम से की शिकायत

हाथरस की रहने वाली सुशीला देवी ने एटा जिलाधिकारी को एक गंभीर मामले की शिकायत की है। उनका आरोप है कि जलेसर के विष्णुपुर गांव के भानु और शिवम उर्फ शीलू ने करीब दो दर्जन हथियारबंद लोगों के साथ उनके खेत में खड़ी बाजरे की फसल को काट लिया। यह घटना तब हुई जब उपजिलाधिकारी जलेसर की अदालत में इस जमीन का मामला विचाराधीन है। जुलाई 2025 को कोर्ट ने इस मामले में स्थगन आदेश जारी किया था। पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और गालियां दीं। सुशीला देवी ने बताया कि उनके बच्चों ने पांच बीघा जमीन बेची थी। वह और उनके बच्चे अनपढ़ हैं। आरोप है कि 13 बीघा जमीन का बैनामा करवा लिया गया। पुलिस के सामने ही उनकी फसल काट ली गई, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी जलेसर का कहना है कि शिकायतकर्ता ने भूमि का बैनामा कर दिया है। इसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। कुछ पैसा बकाया है और शिकायतकर्ता जमीन के वास्तविक हकदार को कब्जा नहीं दे रहे हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर