पारिवारिक कलह से परेशान फल विक्रेता की मौत:पीलीभीत में टनकपुर ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

पीलीभीत में बुधवार शाम को एक फल विक्रेता की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। देश नगर निवासी रमेश उर्फ पप्पू (55) गोहनियां और बेनहर रेलवे क्रॉसिंग के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला। टनकपुर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रमेश फल का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार पिछले कुछ समय से घर में कलह चल रही थी। इससे वह मानसिक तनाव में था। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की अचानक मौत से परिवार शोक में डूब गया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर