बलरामपुर जेल में बंदी की मौत:6 महीने पहले मादक पदार्थ रखने के आरोप में गया था जेल, एक दिन पहले परिवार से मिला था

बलरामपुर के जिला जेल में बुधवार को एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान ललिया थाना क्षेत्र के नंदनगर निवासी 38 वर्षीय जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जीतेंद्र फरवरी से मादक पदार्थ रखने के आरोप में जेल में बंद था। एसएसबी ने उसे मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था। मृतक के पिता कौशल कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने बेटे से जेल में मुलाकात की थी। उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था। जेलर एसके सोनकर के मुताबिक, रात में बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर