सीतापुर में दो किशोरों की डूबकर मौत:एक बच्चा गड्ढे में गिरा, दूसरा पोखरे में नहाते समय डूबा
सीतापुर में थाना थानगांव क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दो किशोरों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पहली घटना गांव ग्वारी में दोपहर 2 बजे हुई। 10 वर्षीय रोशन सड़क पार कर रहा था। वह अचानक सड़क के दूसरी ओर बरसाती पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। दूसरी घटना नयापुरवा मजरा तरसेवरा हलीमनगर में हुई। 14 वर्षीय आकिब पोखरा जाने वाले रपटा पर नहाने उतरा था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। राहगीरों ने शव को पानी से बाहर निकाला। क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। दोनों घटनाओं से परिवारों में शोक की लहर है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply