भाजपा जिला महामंत्री की गिरफ्तारी की मांग:धर्मराज निषाद आत्महत्या मामले में परिजनों का प्रदर्शन, मां बोली-इंसाफ चाहिए
संतकबीर नगर जिले के धर्म सिंहवा में धर्मराज निषाद आत्महत्या कांड की चिंगारी 2 वर्ष पहले से ही सुलगना लगी थी। नतीजा यह रहा कि भाजपा के जिला महामंत्री विनोद पांडेय समेत चार लोगों की प्रताड़ना से फांसी के फंदे से लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। पोस्टमार्टम के बाद जब गांव पर धर्मराज निषाद का शव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए, इसके बाद शौक और सड़क पर ही रख करके जाम कर दिया और भाजपा नेता समेत चारों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। हालांकि, बाद में पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए सभी को जबरन उठा दिया। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को धर्मराज निषाद का छोटा भाई शिवम निषाद कोचिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वृस्पति पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, मन्टू पांडेय समेत गाली गुप्ता देने लगे और शिवम से बोले कि अपने भाई को बुलाओ। यह विवाद सुनकर धर्मराज मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से पिटकर घायल कर दिए। जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई थी। इसी को लेकर आरोपित के परिवार वाले सूरत समझौते के लिए दबाव बना रहे थे। हालांकि, विपक्षी भी कोर्ट के जरिए 156/3 के माध्यम से मुकदमा दायर किया था। मृतक धर्मराज निषाद की मां मीरा देवी रोते हुए बोली मुझे इंसाफ चाहिए, उन्होंने बताया कि मेरे बेटे को लोगों ने इतना प्रताड़ित किया गया कि वह हंसना, बोलना, खाना सब भूल गया था और घर से निकलना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश भी की गई, जिससे धर्मराज बहुत परेशान रहता था। उसको देखकर लोग जलते थे। सोमवार की रात धर्मराज निषाद ने फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला गांव में दौड़ा। थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां मीरा देवी पत्नी फूलचंद निषाद ने तहरीर देकर गांव के ही भाजपा जिला महामंत्री विनोद पांडेय सहित चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपित लगातार बेटे पर मुकदमा सुलह का दबाव बना रहे थे। सोमवार को न्यायालय से नोटिस आने के बाद मानसिक दबाव और बढ़ गया, जिससे तंग आकर फांसी लगा ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक का भाजपा जिला महामंत्री से पुराना विवाद था। धमकियों और दबाव के चलते बेटे ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भाजपा जिला महामंत्री समेत चार नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन भाइयों में सबसे होनहार था धर्मराज
धर्मराज निषाद पुत्र फूलचंद्र के तीन भाई हैं, धर्मराज पुणे में पेंटिंग का काम करता था, लेकिन जब से बवाल हुआ तभी से घर पर ही रह रहा था। सबसे बड़ा करन निषाद है जो पेंट का काम पंजाब में करता है, छोटा भाई शिवम जो घर पर ही रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े ग्रामीण
घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और भाजपा नेता समेत चारो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों और विधायक द्वारा समझाने-बुझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी देर तक नहीं माने। आखिरकार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया। क्या बोलें भाजपा जिला महामंत्री भाजपा जिला महामंत्री विनोद पांडेय ने कहा कि 2023 में हमारे भाई से धर्मराज का झगड़ा हुआ था। दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ। किसी के उकसाने पर मुझे इसलिए फंसाया जा रहा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के साथ गांव की भी राजनीति करता हूं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply