सहारनपुर में प्लॉट के नाम पर 15 परिवारों से धोखाधड़ी:करोड़ों की ठगी, भू-माफिया ने दी जान से मारने की धमकी, SSP से शिकायत
सहारनपुर के छुटमलपुर क्षेत्र में गोल्डन सिटी कालोनी के प्लॉट घोटाले का मामला सामने आया है। भू-माफिया ने 15 परिवारों से करोड़ों रुपए वसूल कर धोखाधड़ी की है। जुलाई 2021 में भू-माफियाओं ने गोल्डन सिटी कालोनी में कम कीमत पर प्लॉट देने का प्रस्ताव रखा। पीड़ित परिवारों ने भरोसा करके रकम दे दी। आरोपी शाहिद और उसके साथियों ने प्लॉट उनके नाम करने की बजाय दूसरों को बेच दिए। विरोध करने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित परिवारों का कहना है कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करते हैं। पुलिस में उनकी अच्छी पहुंच के कारण मुकदमा दर्ज होने के बाद भी वे खुले घूम रहे हैं। बुधवार को सभी पीड़ित परिवार पुलिस लाइन पहुंचे। एसएसपी को दिए ज्ञापन में पीड़ितों ने अपनी रकम वापसी और सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने थाना फतेहपुर पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देने की भी मांग की है। एसएसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने कहा है कि शिकायतों की जांच तेजी से की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply