शेखपुरा नगर थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को शहर के आरडी कॉलेज मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट यात्रा कर रहे 16 लोगों को मौके पर हेलमेट खरीदवाकर पहनाया गया। साथ ही, बिना कागजात के वाहन चला रहे 14 चालकों से कुल 14,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।अभियान का नेतृत्व पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा और एएसआई महेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वाहन चेकिंग के बाद पुलिस ने लोगों को पहनाए हेलमेट,देखें तस्वीरें… चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट यात्रा करने वालों को स्थानीय बाजार से नया हेलमेट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें सड़क हादसों से बचाव के महत्व से अवगत कराया। पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा ने बताया कि यह जुर्माना शेखपुरा-लखीसराय और शेखपुरा-जमुई सड़क मार्ग पर बिना हेलमेट और कागजात के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों से लिया गया। इस दौरान लोगों से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की अपील की गई। नगर पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से सड़कों पर यह अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण संबंधी कागजात की भी जांच सभी मोटरसाइकिल सवारों से अनिवार्य रूप से हेलमेट का इस्तेमाल करने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने की अपील की गई। वाहन चेकिंग के दौरान अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण संबंधी कागजात और वाहनों के निबंधन संबंधी कागजात की भी जांच की। इस अभियान के तहत सौ से अधिक दोपहिया वाहनों की जांच पड़ताल की गई।
https://ift.tt/taVnXvl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply