प्रयागराज सरस्वती विद्या मन्दिर में छात्राओं का एनीमिया चेकअप:243 छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच, 40 छात्राओं में पाई एनीमिया, दी गई दवाएं
प्रयागराज में भारत विकास परिषद् मंगलम् की पहल पर 24 सितंबर 2025 को सरस्वती विद्या मन्दिर, माधव ज्ञान केंद्र, खरकौनी रोड, माधवपुर में मेगा हीमोग्लोबिन/एनीमिया जांच शिविर आयोजित किया गया। यह आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के पावन अवसर पर किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। शिविर में 243 छात्राओं की जांच की गई, जिनमें से 40 छात्राएं एनेमिक पाई गईं। छात्राओं को मौके पर ही आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के स्वास्थ्य सुधार और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों का समर्थन करना और स्थानीय स्तर पर जागरूकता फैलाना है। इस मेगा शिविर का आयोजन शाखा सचिव सुनील श्रीवास्तव और प्रांतीय महासचिव अमित श्याम के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में शाखा के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्र श्रीवास्तव और सिद्धार्थ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र और उनके सहयोगियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तम सहयोग प्रदान किया। तेलियरगंज प्रयागराज की आयुष्मान पैथोलॉजी के डॉ. अंशुमान प्रजापति और उनके सहयोगियों ने जांच कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक शिवनन्दन गुप्ता, राष्ट्रीय सदस्य सेवा अरुण जायसवाल, प्रांतीय अध्यक्ष आर.एस. सिंह, महासचिव अमित श्याम, महिला सहभागिता संयोजक रश्मि शुक्ला, शाखा संरक्षक नागेन्द्र सिंह, अध्यक्ष वी.पी. गुप्ता, सचिव सुनील श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल छात्राओं के स्वास्थ्य पर ध्यान आकर्षित किया बल्कि समुदाय में महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी किया। भारत विकास परिषद् मंगलम् की इस पहल को स्थानीय समाज और माता-पिता ने भी सराहा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply