जालौन में राज्यमंत्री ने लगाई जन चौपाल:ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, स्कूल-स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन

जालौन के डकोर विकासखंड के ग्राम ऐरी रमपुरा बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने जन चौपाल लगाई। चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान करने के लिए मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद अब गांव में ही जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अंचल के लोग बिना कठिनाई के बुनियादी सेवाओं का लाभ लें। अब बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री ने चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पाँच लाभार्थियों को मकानों की चाबियां सौंपीं। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया और कहा कि इनसे सीधे गरीब, किसान और महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। इसके अलावा आंगनबाड़ी विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई और अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम में मंत्री ने भाग लिया और लाभार्थियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम में लगाए गए विकासपरक विभागीय स्टॉलों का अवलोकन भी किया और अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान कल्याण को समर्पित है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐरी रमपुरा में विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। “हम सब मिलकर क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर