अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी का सोशल मीडिया पोस्ट में मजाक उड़ाया। दरअसल, ममदानी ने हाल ही में बताया था कि 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद न्यूयॉर्क में रहने वाले मुस्लिमों को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ममदानी ने कहा था कि मेरी आंटी ने 9/11 के बाद हिजाब पहनकर सबवे में जाना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें डर लगता था। वेंस ने एक्स पर ममदानी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जोहरान के हिसाब से 9/11 का असली शिकार उनकी आंटी थीं, जिन्हें कुछ लोग (कथित तौर पर) गलत नजरों से देखते थे। ममदानी बोले- 9/11 के बाद न्यूयॉर्क के मुस्लिम डर में जी रहे ममदानी ने ब्रॉन्क्स के इस्लामिक सेंटर के बाहर कहा था कि 9/11 के बाद न्यूयॉर्क के मुस्लिम जिसमें उनकी फैमिली भी शामिल है डर और शर्मिंदगी में जीते हैं। उन्होंने कहा कि उनका भाषण विरोधियों पर नहीं, बल्कि उन मुस्लिमों के लिए है जो अकेलापन महसूस करते हैं। “हर मुस्लिम बस इतना चाहता है कि उसे बाकी न्यूयॉर्कवासियों की तरह सम्मान मिले। हमें हमेशा कम मांगने और जो मिले उसी से खुश रहने को कहा गया। अब ऐसा नहीं होगा। ममदानी ने बताया कि पहले उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान को छिपाने की कोशिश की, ताकि लोग उन्हें सिर्फ धर्म के नजरिए से न देखें, लेकिन अब उन्हें पछतावा है।
https://ift.tt/HSAUMGE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply