फर्जी IPS बन 10 लाख की ठगने वाला गिरफ्तार:अलीगढ़ में डॉक्टर के पिता से ऐंठे थे रुपए, 10 साल पहले खुद बेंचता था मेडिकल की फर्जी डिग्रियां
अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र में बीते दिनों ऑर्थो क्लीनिक में फर्जी आईपीएस बनकर रेड करने और 10 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने डॉक्टर के पिता को धमकाकर उससे रुपए ऐंठे थे और क्लीनिक का दरवाजा बनकर मारपीट भी की थी। घटना के बाद पीड़ितों ने देहलीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे, जिसमें आरोपी नजर आ गया था। इसके बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जिसके अब गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर अपडेट हो रही है..
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply