मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका पहुंचीं अयोध्या, निभाएंगी मां सीता का किरदार

मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा अयोध्या पहुंचीं. अयोध्या एअरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. वह रामलीला के दर्शन करने के साथ ही रामलीला में माँ सीता का किरदार निभाएंगी. यह रामलीला 22 सितंबर से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक रामकथा पार्क में चलेगी. अयोध्या पहुंचकर मणिका ने कहा कि माँ सीता की भूमिका उनके लिए सौभाग्य है और बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि सीता माँ का किरदार निभाना और इतनी बड़ी ऑपर्च्युनिटी मिलना आशीर्वाद से कम नहीं है.

Read More

Source: आज तक