बरेली में डांडिया नाइट को लेकर विवाद:बजरंग दल ने मुस्लिम आयोजकों और प्रतिभागियों पर जताया विरोध, प्रशासन को दिया ज्ञापन
बरेली में 1 अक्टूबर को होने वाले ‘सोशल स्टार डांडिया एंड डीजे नाइट’ कार्यक्रम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष केवला नंद गौड़ ने कार्यक्रम के आयोजक मंडल में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि नवरात्रि एक हिंदू धार्मिक उत्सव है। मूर्ति पूजा न करने वाले समुदाय की इसमें भूमिका उचित नहीं है। कार्यक्रम की प्रवेश नीति को लेकर भी विरोध दर्ज कराया गया। आयोजकों द्वारा अकेली महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने और अकेले पुरुषों को रोकने की नीति पर सवाल उठाए गए। बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए चिंता व्यक्त की। विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन से मुस्लिम समुदाय की भागीदारी रोकने की मांग की है। उन्होंने कार्यक्रम में व्यवधान डालने की चेतावनी भी दी है। प्रदर्शन में निखिल गंगवार, वैभव अग्रवाल, रोहित भसीन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। केवला नंद गौड़ ने कहा कि अगर कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply