केनरा बैंक के मैनेजर और स्टाफ को गिराकर पीटा, VIDEO:कासगंज में रिकवरी के दौरान 9 लोगों ने बंधक बनाया, 5000 रुपये भी छीने
कासगंज में केनरा बैंक के मैनेजर और उनकी टीम को गिराकर पीटा गया। किसान ने KCC लोन लिया था, जिसका ब्याज नहीं जमा कर रहा था, जिसको लेकर बुधवार दोपहर को टीम किसान से मिलने गई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसी दौरान किसान के घरवालों ने अपने गांव के सहयोगियों के साथ मिलकर मैनेजर और उनकी टीम पर हमला कर दिया। हाथ-पैर जोड़ने पर उन्हें बंधक बना लिया गया। बाद में सहयोगियों ने अपने साथियों के साथ गांव पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद पीड़ितों ने थाने आकर किसान के परिवार के खिलाफ शिकायत दी। मामला सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम रामताल का है। केनरा बैंक के मैनेजर सुनील कुमार ने थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि वे टीम के साथ रिकवरी के लिए गांव पहुंचे थे। उनके साथ रिकवरी एजेंट दिनेश कुमार, AEO कमल पंत, सहायक प्रबंधक सुधीर कुमार, शाखा गार्ड कुलदीप कुमार और होमगार्ड दयावीर मौजूद थे। मैनेजर ने बताया- खाता ठीक कराने गए थे बहरोजपुर शाखा के मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि वे ग्राम रामताल में मोहर सिंह के नाम से संचालित खाते में KCC का लोन लिया था, जिसको लेकर लोन जमा नहीं कर रहा था। जिससे खाते में समस्या आ रही थी, जिसको ठीक कराने के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। गांव पहुंचने पर खाता धारक मोहर सिंह गाड़ी देखते ही भाग गया, जबकि उसके भतीजे मौके पर मौजूद थे। बैंक मैनेजर ने उनसे मोहर सिंह को बुलाने को कहा, जिस पर उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक केवल गरीब किसानों को परेशान करता है और आक्रामक होकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान उनके रिश्तेदार कालीचरण, लखन सिंह, अवधेश सहित कई अज्ञात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मोहर सिंह के खाते पर साढ़े नौ लाख रुपये का लोन बकाया है, जिसकी ब्याज वह तीन साल से जमा नहीं कर रहा था। रिकवरी के लिए उसे तीन लाख रुपये जमा करने थे, लेकिन वह भुगतान नहीं कर रहा था। हमलावरों ने मारपीट करके पैसे भी छीनें हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की, जेब में रखे पैसे छीन लिए और बंधक बना लिया। इस दौरान उनका मोबाइल भी टूट गया। किसी तरह मौके से निकलकर उन्होंने अपने सहयोगियों को सूचना दी, जिस पर बहरोजपुर और गंजडुंडवारा शाखा के बैंककर्मी पहुंचे और उन्हें बंधन से मुक्त कराया। ग्रामीणों ने बनाया बंधक, की मारपीट गांव के रहने वाले मोर सिंह पुत्र गोकरण सिंह, कालीचरण पुत्र अरब सिंह, लखन सिंह पुत्र अरब सिंह, अवधेश पुत्र अरब सिंह (नगला टिकुरी) व पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें जबरन बंधक बना लिया। आरोपियों ने बैंक मैनेजर के साथ जमकर मारपीट की और उनके पास रखे 5,000 रुपये नकद भी लूट लिए। मैनेजर ने किसी तरह परिचितों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने टीम को छुड़ाया। इस दौरान घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस बोली- कार्रवाई होगी सिकंदरपुर वैश्य थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और तहरीर प्राप्त कर ली गई है। घायल का मेडिकल कराया गया है। वर्तमान में मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ……………….. यह खबर भी पढ़ें… मेरठ में गुर्जरों की गिरफ्तारी पर हंगामा:पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेल जाने से रोका, सपा विधायक ने की मुलाकात मेरठ में दादरी महापंचायत में 17 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में गुर्जर बिरादरी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 11 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। भीड़ जेल की तरफ जाने लगी। 4 थानों की फोर्स ने उन्हें रोका। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- जेल भेजे गए 17 लोगों को पुलिस छोड़े। वहीं जेल में बंद लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।पढ़ें पूरी खबर….
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply