संतों ने जारी किया I LOVE MAHADEV का पोस्टर:धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों का किया विरोध,बोले- नेपाल और बांग्लादेश नही बनने देंगे

एक बार फिर से धार्मिक भावनाओं को लेकर काशी की पवित्र काशी के संतों ने मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया और कुछ सार्वजनिक स्थानों पर “I LOVE MUHAMMAD” लिखे पोस्टरों के सामने आने के बाद अब संत समाज ने खुलकर विरोध जताया है। इस विरोध के जवाब में काशी के प्रमुख मठों और मंदिरों पर “I LOVE MAHADEV” के पोस्टर लगाए गए हैं। संत समाज ने इसे कट्टरपंथियों की सोची-समझी साजिश करार दिया है और देश को तोड़ने की कोशिश बताया है। संतों ने जारी किया पोस्टर इस पूरे आंदोलन की अगुवाई जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में सैकड़ों संतों और अनुयायियों ने काशी में प्रदर्शन किया और सरकार से इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संतों का कहना है कि “I LOVE MUHAMMAD” जैसे संदेशों के ज़रिये धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश हो रही है, जो भारत जैसे बहुधार्मिक देश के लिए खतरनाक संकेत है। स्वामी नरेंद्रानंद ने तैयार किया सेना संत समाज का आरोप है कि यह सब एक बड़ी साजिश के तहत किया जा रहा है जिसमें कुछ विदेशी ताकतों और देश विरोधी संगठनों का हाथ हो सकता है। इसको लेकर संत समाज ने सनातन सेना के ज़रिये जवाब देने की बात कही है। उनका उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक एकता को बनाए रखना है। बोले – धर्म के खिलाफ नहीं होने देंगे साजिश जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा – 100 करोड़ सनातनी झुकने वाले नहीं हैं वह देश की अखंडता के लिए सदैव खड़े हैं। हमारे पास साथ अखाड़ों की फौज है। उन्होंने कहा कि देश के लिए जिस तरह से देशभक्तों ने अपनी कुर्बानी दी थी उसी तरह साधु संत भी तैयार हैं। वर्तमान में कोई कानून हाथ में लेकर बांग्लादेश या नेपाल का सपना देख रहा है वह किसी भी स्थिति में भारत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर