जीएसटी में सुधार पर व्यापारियों का पीएम को पत्र:बरेली के व्यापार मंडल ने डीएम के जरिए भेजा धन्यवाद, कहा- व्यापार होगा आसान
बरेली के राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी प्रणाली में किए गए सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भेजा है। मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से यह पत्र पीएम कार्यालय को भेजा। व्यापार मंडल के विशाल मेहरोत्रा, आशु अग्रवाल और राजकुमार राजपूत ने इन सुधारों का स्वागत किया है। उनका कहना है कि 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी में किए गए बदलावों से व्यापार करना आसान होगा। इससे व्यापारियों के साथ आम जनता को भी फायदा मिलेगा। विशाल मेहरोत्रा के अनुसार नए नीतिगत बदलावों से टैक्स प्रक्रिया पारदर्शी होगी। छोटे और मध्यम व्यापारियों को इससे राहत मिलेगी। आशु अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार की व्यापार के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि ये निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे। इससे भारत को वैश्विक व्यापार में नई पहचान मिलेगी। व्यापारियों ने आगे भी ऐसे जनहित और व्यापार हित में फैसलों की उम्मीद जताई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply