रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा:सिद्धार्थनगर में गोमतीनगर एक्सप्रेस की टक्कर से 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सिद्धार्थनगर के उसका बाजार में रानीगंज मोगलहा रेहरा क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह एक हादसा हुआ। गोरखपुर से आ रही गोमतीनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 62 वर्षीय राधे श्याम की मौके पर मौत हो गई। नगर पंचायत उसका बाजार के रानीगंज मोहल्ले निवासी राधे श्याम सुबह टहलने निकले थे। रेलवे लाइन पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही उसका बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी का मुद्दा उठाया है। उन्होंने रेल प्रशासन और जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की है। राधे श्याम अपने परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply