गाजीपुर में शिक्षक सभा की यूपी सरकार से 10 मांगें:पुरानी पेंशन योजना लागू करने से लेकर संविदा नियुक्ति रोकने तक की मांग
गाजीपुर में समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कमेटी द्वारा शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर बी पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव विशिष्ट अतिथि थे। शिक्षक सभा ने 2027 में सपा की सरकार बनने पर अखिलेश यादव से कई मांगों को पूरा करने की उम्मीद जताई है। इनमें एनपीएस और यूपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। सभा ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वित्तविहीन शिक्षकों के लिए सेवा नियमावली बनाने की मांग की है। 69000 शिक्षकों की भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले की जांच की मांग भी की गई है। विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति में आरक्षण नियमों के पालन की जांच की मांग है। शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस बीमा की सुविधा देने की मांग भी की गई है। अन्य प्रमुख मांगों में व्यवसायिक शिक्षकों, कंप्यूटर शिक्षकों और राजकीय आश्रम पद्धति शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देना शामिल है। संविदा नियुक्ति प्रक्रिया को रोकने, अग्निवीर योजना को समाप्त करने और तदर्थ शिक्षकों को पुनः सेवा में लेने की मांग भी की गई है। साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री रोकने और निजीकरण प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग भी प्रमुख है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply