भदोही में नवरात्रि पर मनाया गया मीना दिवस:स्कूल में छात्राओं ने रंगोली, पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता का संदेश
भदोही के कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर देहात में सोमवार को नवरात्रि के अवसर पर मीना दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 24 सितंबर को ही मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेखा रानी (सहायक अध्यापक) ने कहा कि “मीना दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि असंख्य बालिकाओं की आवाज है जिन्हें शिक्षा, समानता और सम्मान की आवश्यकता है।” उन्होंने बताया कि यह दिवस बालिकाओं को आत्मविश्वास देने, कुरीतियों को दूर करने और अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने का काम करता है। रंगोली, पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक से संदेश बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक रंगोली, पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जन-जन को जागरूक किया। बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार करते हुए शिक्षा और समानता का संदेश दिया। शिक्षकों का मार्गदर्शन इस मौके पर शिक्षिका अनीता मालवीय, रेखा रानी, पूनम, भानु प्रकाश, वैशाली, अर्चना, पूनम कुमारी और मनसा देवी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे और अध्यापक मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply