कबाड़ बीनने वाले को चोर समझकर पीटा:बहराइच में घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस कर रही जांच

बहराइच के रामगांव इलाके में कबाड़ बीनकर अपना जीवन यापन करने वाले करन नामक युवक को कुछ लोगों ने चोर समझकर पीट दिया। घटना मंगलवार शाम की है। करन कटी चौराहे के पास किराए के मकान में रहता है। वह सब्जी मंडी के पास कचरा बटोर रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने बिना पूछताछ किए उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रामगांव थाने की हाईवे पुलिस चौकी के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पिछले पांच दिनों में जिले के रिसिया, पयागपुर और मिहिपुरवा इलाके में चोरी की सात से अधिक वारदातें हुई हैं। चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। इन घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। इसी कारण लोगों ने अनजान व्यक्ति को चोर समझकर पीट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर