लखीमपुर खीरी में सड़क हादसें में युवक की मौत:डल्लप से बाइक टकराने पर हुआ हादसा, साथी जिला अस्पताल रेफर
जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा-पलिया मार्ग पर ग्राम कचनारा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े डल्लप से बाइक की टक्कर में एक दुकानदार की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया। मंगलवार रात साढ़े 8 बजे की घटना है। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के बसही गांव से सलीमुद्दीन (44) अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके साथ पूरनपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी गब्बर भी थे। कचनारा गांव के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डललप से टकरा गई। सूचना मिलते ही भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एंबुलेंस से पलिया सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने सलीमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। गब्बर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपना डललफ मौके पर ही छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा पलिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया। परिजनों को सूचना दी गई। पंचनामा भरने के बाद देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply