नवरात्र और दशहरा को लेकर बहराइच में तैयारियां:एसपी ने जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए सुरक्षा के निर्देश, सीसीटीवी चेक करने को कहा

बहराइच में शारदीय नवरात्र, मूर्ति विसर्जन और दशहरा त्योहारों की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसपी ने अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों और चौराहों पर निरंतर भ्रमण करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से संवाद करते रहे। किसी भी तरह की निरोधात्मक कार्रवाई की जरूरत पड़ने पर सुपर जोनल या उप जिला मजिस्ट्रेट को सूचित करें। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जुलूस और विसर्जन मार्गों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उन्हें चालू हालत में रखने को कहा गया। कार्यक्रम आयोजकों और स्वयंसेवकों के संपर्क नंबर रखने के निर्देश दिए गए। डीजे पर भड़काऊ या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गाने न बजाए जाएं। बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराएं। जुलूस मार्गों, धार्मिक स्थलों, पूजा पंडालों और घाटों पर साफ-सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के लिए गहरे स्थानों पर संकेत लगाने, बैरिकेडिंग करने और नाव व गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद तिवारी द्वारा भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कानून एवं शान्ति के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिए गये।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर