मड़ियाहूं में 50 शैय्या फील्ड हॉस्पिटल का लोकार्पण:डिप्टी सीएम ने वर्चुअल उद्घाटन किया, 3.24 करोड़ की लागत से बना अस्पताल

मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को 50 शैय्या फील्ड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया। मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर डॉ. अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह अस्पताल आवास विकास परिसर वाराणसी द्वारा 3 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। विधायक पटेल ने बताया कि अस्पताल में निःशुल्क प्रसव और सिजेरियन समेत अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिक्षक अरुण कुमार भारती ने बताया कि यहां सभी सेवाएं निःशुल्क हैं। प्रसव के बाद लाभार्थियों को पुष्टिवाहन राशि दी जाती है। हर सोमवार को महिला नसबंदी शिविर लगता है। महीने में 4-5 दिन गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच होती है। अस्पताल में सर्जन की व्यवस्था है और सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जाते हैं। नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए तीन नर्स व डाक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। यहां महिला रोग विशेषज्ञ भी हैं और प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। कार्यक्रम में एसडीएम नवीन कुमार, थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर