जीएसटी में आया बड़ा बदलाव:अब सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब, किसान-युवा-महिलाओं को मिलेगा फायदा
अमेठी के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जगदीशपुर स्थित ब्लॉक सभागार में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि जीएसटी 2.0 के तहत अब केवल दो स्लैब रह गए हैं। एक 5 प्रतिशत का और एक 18 प्रतिशत का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद नवरात्र के पहले दिन से ये नई दरें पूरे देश में लागू हो गई हैं। मंत्री शर्मा ने कहा कि इस बदलाव से किसानों, युवाओं और महिलाओं समेत सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने इस नई व्यवस्था को ‘बचत और सरलीकरण का उत्सव’ बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी 2.0 आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से विस्तृत बातचीत की और नई व्यवस्था के फायदों को विस्तार से समझाया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply