नवरात्र-दशहरा को लेकर बांदा में बैठक:डीएम ने दिए जल, बिजली और सड़क व्यवस्था के निर्देश; डीजे पर रहेगी रोक
बांदा में जिलाधिकारी जे. रीभा ने पुलिस लाइन सभागार में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक ली। बैठक में त्योहार की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अभियंता को दुर्गा पूजा के दौरान पानी की आपूर्ति का रोस्टर सुधारने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को त्योहार के दौरान रात में बिजली कटौती न करने को कहा। लोक निर्माण विभाग को विसर्जन स्थल और सड़कों की तुरंत मरम्मत करने के आदेश दिए। रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने अधिकारियों को संवेदनशीलता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कमेटी सदस्यों से विसर्जन के दौरान सतर्क रहने को कहा। पंडालों पर कमेटी के सदस्यों को वालंटियर के रूप में तैनात किया जाएगा। रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने कमेटी पदाधिकारियों से त्योहार को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, एसडीएम सदर नमन मेहता, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, केंद्रीय कमेटी के सदस्य और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply