छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (CSJMU) में गुरु तेग बहादुर साहिब शोध पीठ की स्थापना 9 नवंबर को होगी । इस अवसर पर इंटेलिजेंसिया मीट कानपुर विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागार में होगी। ये जानकारी पूर्व एमएलसी कुलदीप सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मेहमानों में मुख्य रूप से पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उपकुलपति डॉ. जगदीप सिंह, श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ड यूनिवर्सिटी फतेहगढ़ साहब के उपकुलपति डॉ. प्रतिपाल सिंह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से उप कुलपति व राष्ट्रपति पदक विभूषित डॉ. मनप्रीत सिंह, गुरमत कॉलेज पटियाला के प्रिंसिपल डॉ. जसबीर कौर और प्रभारी डिपार्टमेंट एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सिख ईस्म पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से डॉ. परमवीर सिंह आ रहे हैं। नए पाठ्यक्रमों की होगी शुरूआत उन्होंने बताया कि पंजाबी और सिंधी विषयों में एमफिल, एवं पीएचडी कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। युवाओं में भाषा और संस्कृति के प्रति गर्व की भावनाओं को जागृत करने के लिए भाषाई डिप्लोमा एवं डिग्री का पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहित करना है। कुलदीप सिंह ने बताया कि कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक से कई मीटिंग की गई। उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वी शहीदी शताब्दी वर्षगांठ पर उक्त प्रस्तावों को लागू करने की अनुमति दे दी। सिख समाज के लोगों से की अपील कुलदीप सिंह ने कहा कि सिख और सिंधी भाइयों से निवेदन है कि हर व्यक्ति अपने स्तर से यथाशक्ति से इसमें योगदान दे। हम अपनी संस्कृति को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाने में कामयाब हो। यह पहल न केवल भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के संरक्षण का माध्यम बनेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश और भारत में शैक्षणिक उन्नति, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय एकता में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। पत्रकार वार्ता में ये लोग रहे मौजूद सरदार कुलदीप सिंह, सिमरन जीत सिंह, मोकम सिंह, संजय टंडन, राजेन्द्र सिंह (नीटा), गुरविंदर सिंह (बिटू), अमरजीत सिंह चड्ढा, गुरविंदर सिंह (वासु), सुखप्रीत सिंह (बंटी), सुरिंदर सिंह, तजिन्दर पाल सिंह और मंजीत सिंह (चड्ढा) आदि लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/vEafFY7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply