मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अखिलेश पर तंज:बोले- आजम खान के लिए संघर्ष नहीं किया, अगर पक्षपात लगता था तो सड़कों पर उतरते
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि आजम खान 23 महीने जेल में रहे और उन पर 180 मुकदमे विचाराधीन हैं। अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान के लिए कोई ठोस संघर्ष नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश को सरकार, पुलिस और न्यायालय से पक्षपात की आशंका थी, तो उन्हें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना चाहिए था। इसी कारण मुस्लिम समाज में अखिलेश को लेकर नाराजगी है। VHP के फैसले का स्वागत मंत्री ने महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि गरबा हिंदू समाज और विशेषकर महिलाओं का त्योहार है। इसमें महिलाएं नृत्य करती हैं और सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखती हैं। उनके अनुसार, मुस्लिम समाज का वहां कोई मतलब नहीं है और VHP का यह फैसला स्वागत योग्य है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply