सूबेदारगंज रेलवे ट्रैक पर मिला शव:महिलाग्राम के 40 वर्षीय अनिल कुमार की पहचान, 2 दिन से थे लापता

प्रयागराज में सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर मिले एक शव की पहचान महिलाग्राम निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। अनिल कुमार स्वर्गीय हरी लाल के 40 वर्षीय पुत्र थे। अनिल के भाई साहिल कुमार ने बताया कि वह दो दिन पहले रात में अचानक घर से लापता हो गए थे। परिवार उनकी तलाश कर रहा था। साहिल ने यह भी बताया कि 4 साल पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद से अनिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। अनिल अपने परिवार में सबसे बड़े थे। उनके दो भाई प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतक की पत्नी और दो बच्चे हैं। 5 साल पहले उनके पिता हरिलाल की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। जीआरपी पुलिस ने परिवार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की है। जीआरपी इंस्पेक्टर के अनुसार, बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अनिल की मृत्यु के बाद अब उनकी मां पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर