कानपुर में पत्नी कुतर गई आधा कान…, तलाक के केस के बीच थाने पहुंचा खून से लथपथ पति
कानपुर के अनवरगंज में पति-पत्नी के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. पानी भरने को लेकर झगड़े के दौरान पत्नी ने पति अमित सोनकर को पीटा और गुस्से में उसका आधा कान दांतों से काट लिया. खून से लथपथ अमित थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल कराया. दंपति के बीच तलाक का मामला पहले से अदालत में चल रहा है.
Source: आज तक
Leave a Reply