चूहे, खटमल और जूं … इस राजा का महल था सबसे गंदा, हर महीने बदलते थे किला
आज आलीशान महलों की भव्यता देखकर लगता है कि वहां रहने वाले राजा-रानी और दूसरे दरबारी कितने खुशनसीब होंगे. असल में ऐसा नहीं था. उस दौर में कई बड़े महलों में रहना चुनौती पूर्ण था. खासकर, जहां काफी ज्यादा लोग रहते थे. क्योंकि वहां साफ-सफाई और रख-रखाव एक बड़ी समस्या थी. यही वजह है कि कुछ महल गंदगी से पटे रहते थे. यहां हम ऐसे ही एक राजा और उनके गंदे महल की बात करेंगे.
Source: आज तक
Leave a Reply