मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के तहत महिला सुरक्षा दलों ने व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम जनपद के सभी थानों पर आयोजित किए गए, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी श्री गणेश प्रसाद साहा के नेतृत्व में गठित महिला सुरक्षा दलों ने स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों में जाकर छात्राओं व महिलाओं से सीधा संवाद किया। इन कार्यक्रमों के दौरान महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु चौपालें भी आयोजित की गईं। सुरक्षा दल ने प्रतिभागियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, मिशन शक्ति केंद्रों और कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए उपयोगी हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए। इनमें महिला पॉवर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), एम्बुलेंस सेवा (108), चाइल्ड लाइन (1098), स्वास्थ्य सेवा (102), महिला हेल्पलाइन (181), मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076) और साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930) शामिल थे। अभियान में गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा और साइबर अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा की गई। महिला सुरक्षा दल ने पम्पलेट भी वितरित किए, जिसके माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को सतर्क, स्वावलंबी और आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।
https://ift.tt/YujbxPi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply