चंबा में रामलीला करते कलाकार की मौत का VIDEO:स्टेज पर डायलॉग बोलते हार्ट अटैक आया; दशरथ की भूमिका निभा रहे थे

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का मंचन करते समय एक कलाकार की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। कलाकार मंच पर बनाए सिंहासन पर ही लुढ़क गया। यह घटना लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हुई। प्रभु श्रीराम के पिता दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश महाजन (73) उर्फ शिशु भाई को हार्ट अटैक आया, जो करीब 40 सालों से इस रोल को अदा कर रहे थे। कलाकार को हार्ट अटैक आने के बाद दूसरे कलाकारों ने रामलीला का मंचन रुकवाया और अपने साथी को चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने अमरेश को बचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। रामलीला में घटना के PHOTOS… सीता स्वयंवर के प्रसंग के दौरान घटना हुई
जानकारी के अनुसार, हिमाचल के चंबा के चौगान में नवरात्रि के उपलक्ष्य में इन दिनों रामलीला का मंचन चल रहा है। मंगलवार रात भी इसका मंचन हो रहा था। सभी कलाकार मंच पर थे और सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश महाजन अचेत हो गए। अमरेश बीच स्टेज पर बैठे थे। वह डायलॉग बोलते-बोलते ही स्टेज पर बैठे दूसरे कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। इसके बाद स्टेज का पर्दा गिरा दिया गया और सभी लोग स्टेज की तरफ भागे। लोग अमरेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत दिया। डॉक्टर का कहना था कि इन्हें संभावित रूप से हार्ट अटैक आया है। इस घटना के बाद चौगान मैदान में मातम सा छा गया। 40 साल से रामलीला का मंचन कर रहे थे अमरेश
अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन करते आए हैं। वह, शिशू भाई नाम से जाने जाते हैं और चंबा के मुगला मोहल्ला के रहने वाले थे। वह श्रीरामलीला क्लब से जुड़े हुए थे। श्रीराम लीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना घटित हुई है। उन्होंने बताया- शिशु भाई रामलीला मंच की शान रहे हैं और उनके क्लब के वरिष्ठ कलाकार थे। आज उनका पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर