यूनियन बैंक की लघु शाखा में दिनदहाड़े लूट:मऊ में तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 49 हजार रुपए लूटे, पुलिस जांच में जुटी
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना में यूनियन बैंक की लघु शाखा से बदमाशों ने 49 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार दोपहर एक बजे की यह घटना चकजाफरी गांव में हुई। करहां जहानागंज रोड स्थित शाखा के संचालक अखिलेश कुमार के मुताबिक तीन बदमाश बाइक पर आए। एक बदमाश बाहर निगरानी में रहा। दो बदमाश अंदर घुसे और तमंचा दिखाकर कैश बॉक्स से रुपए निकाल लिए। संचालक ने विरोध किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। फिर वे आजमगढ़ के जहानागंज की तरफ फरार हो गए। अखिलेश के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय और कोतवाल केके वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शाखा संचालक से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध बताया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply