क्राइम रिपोर्टर|अरवल अरवल थाना क्षेत्र के भदासी गांव के पास 24 अक्तूबर की शाम करीब 3:30 बजे पेट्रोल पंप व्यवसायी प्रिंस कुमार से चार अज्ञात अपराधियों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर एक लाख आठ हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद अपराधी अरवल-सहार मार्ग की ओर भाग निकले। व्यवसायी ने तुरंत इसकी सूचना अरवल थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया। पीछा करने के क्रम में सहार पुल के पास अपराधी अपनी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 393/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।मोटरसाइकिल की जांच में पता चला कि यह ऊषा कुंवर, पति मदन सिंह, ग्राम एकवारी, थाना सहार, जिला भोजपुर के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें अभियुक्त के घर से लूटी गई पूरी राशि एक लाख आठ हजार रुपये बरामद कर ली गई।हालांकि सभी अभियुक्त अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए अरवल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई में अरवल थाना के थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, एसआई अमित कुमार और थाना शस्त्र बल शामिल थे।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply